MS Dhoni mobbed by fans while being on a Jungle Safari Kanha Park, Watch Video | वनइंडिया हिंदी

2020-02-02 57

MS Dhoni mobbed by fans while being on a Jungle Safari Kanha Park, Watch Video. No matter where MS Dhoni goes, the crowd always follows and it became evident once again when his fans mobbed him while he was on a jungle safari. The former India skipper was recently spending some quality time in Madhya Pradesh. Earlier this week, he went on a tiger safari at Mukkee Range of Kanha National Park. As per reports, he was drawn to the jungle by a recent viral video of two tigers fighting it out over a mate.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं...लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं...धोनी ने हाल ही में अपनी पत्नी साक्षी और दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश में कान्हा नेशनल पार्क की सैर की...धोनी के इस वेकेशन की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं...अब धोनी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...जिसमें माही को देखकर भीड़ बेकाबू हो रही है...सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में महेंद्र सिंह एक जीप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर फैन्स जोर-जोर से धोनी-धोनी के नारे लगाने लगते हैं...इसके साथ ही इस वीडियो में फैन्स बेकाबू भी नजर आ रहे हैं...फैन्स धोनी के साथ फोटो क्लिक करवाने और उनसे हाथ मिलाने के लिए उनके बहुत ज्यादा पास आने लगते हैं...

#MSDhoni #SakshiDhoni #KanhaNationalPark #ViralVideo